रायपुर। रायपुर जिले में कस्टम मिलिंग का चावल समय पर नागरिक आपूर्ति निगम में जमा नहीं करने वाले मिलरों के विरुद्ध खाद्य विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसके तहत बुधवार को विभाग ने आरंग क्षेत्र में कृष्णा फूड्स राइस मिल में दबिश देकर वहां से एक हजार क्विंटल से अधिक धान एवं 377 क्विंटल चावल को जब्ती बनाया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कलेक्टर गौरव सिंह ने कस्टम मिलिंग का समय पर चावल जमा नहीं करने वाले मिलरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के परिपालन में समय पर चावल जमा नहीं करने वाले मिलरों पर कार्रवाई की जाएगी।
कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने वाले मिलरों की सूची तैयार की गई है। इस सूची के अनुसार राइस मिलरों को समय सीमा में शत-प्रतिशत कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर की मौजूदगी में राइस मिलरों की बैठक हुई। इस बैठक में राइस मिलरों को समय सीमा के भीतर चावल जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में गोयल हर्ष, कृष्णा फूड्स, रानूलाल गांधी राईस मिल, गुरुनानक राईस इंडस्ट्रीज सहित अन्य कई मिलरों के संचालक नहीं पहुंचे थे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर ने अनुपस्थित रहने वाले राइस मिलरों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत आगामी दिनों में इन मिलरों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।