सनकी प्रेमी की करतूत: प्रेमिका का मोबाइल बिजी रहना इतना नागवार गुजरा कि, कर डाला जानलेवा हमला

बेमेतरा। प्रेमिका का मोबाइल लगातार बिजी रहना प्रेमी को इस कदर नागवार गुजरा कि, प्रेमिका के घर जाकर उस पर प्राण घातक हमला कर दिया। प्रेमी के हमले से प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे घबराए प्रेमी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
दरअसल, यह पूरा वाकया बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हाथड़ाडु का है। जहां एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका पर हंसिया से हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी विश्वराज जांगड़े ग्राम धुपानी का रहने वाला है। जिसका ग्राम हाथड़ाडु निवासी युवती के साथ सालों से प्रेम प्रसंग था। वहीं लड़की का भाई आरोपी युवक का दोस्त था, जिसके चलते उनके घर आना- जाना लगा रहता था। बीते कुछ दिनों से प्रेमिका ज्योति का मोबाइल लगातार बिजी रहने लगा, जिसको लेकर आरोपी युवक ने प्रेमिका को कई बार मना भी किया। लेकिन उसका मोबाइल लगातार व्यस्त रहने लगा।