Corona in India: UNICEF ने जारी की वार्षिक रिपोर्ट, भारत में 27 लाख बच्चों को नहीं लगी कोरोना की एक भी वैक्सीन

नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना का डर सताने लगा है। रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में यूनिसेफ ने माना है कि कोविड-19 की वैक्सीन के महत्व को समझने वाले 55 देशों में से प्रमुख तीन देशों में भारत शामिल है। हर दिन 68,500 शिशुओं के जन्म लेने वाले देश में फिलहाल 27 लाख बच्चों को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लग सकी है।

50 प्रतिशत बच्चों को नहीं लगी डोज

यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ विवेक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भारत में जीरो-डोज वाले पचास प्रतिशत बच्चे 11 राज्यों के 143 जिलों के हैं। बिना वैक्सीन वाली आबादी भविष्य में कम प्रतिरोधक क्षमता के कारण संक्रमण के कारण खतरे में पड़ सकती है। जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है कि उसका कारण संभवत: सही सूचना की कमी या अन्य संकोच हो सकते हैं।

30 लाख बच्चे टीकाकरण से वंचित

इसके पीछे टीकाकरण के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स भी हैं। इसलिए इस तरह की शंकाओं के जवाब केवल फ्रंटलाइन वर्कर दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान 30 लाख बच्चों को वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी थी। लेकिन मोदी सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए वर्ष 2020-2021 के दौरान इसमें कमी लाकर जीरो डोज वाले बच्चों को 27 लाख तक सीमित कर दिया है।

112 देशों के 6.7 करोड़ बच्चों को वैक्सीन नहीं

यूनिसेफ ने प्रतिरोधक क्षमता पर जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि जनता की राय है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के दौरान 55 देशों में से 52 देशों ने बच्चों को वैक्सीन लगाने के महत्व को नहीं समझा था। रिपोर्ट में चेताया गया है कि 112 देशों में 2019 और 2022 के बीच विश्व भर के 6.7 करोड़ बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई गई थी। महामारी शुरू होने पर दक्षिण कोरिया, पापुया न्यूगिनी, घाना, सेनेगल और जापान जैसे देशों में एक-तिहाई से अधिक बच्चों को कोई वैक्सीन नहीं लगाई गई है।

एक दिन में कोरोना के 12,591 नए मामले

देश में लगभग आठ महीनों के बाद एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 12,591 नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है। कोरोना से 40 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,230 हो गई है। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 5.46 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.32 प्रतिशत दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button