रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में आज 5344 सैम्पलों की जांच हुई है. जिसमें 518 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रायपुर में सबसे अधिक 65 मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज कोरोना से 3 लोगों ने दम तोड़ा है. वहीँ प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.69 प्रतिशत है।
प्रदेश में आज जिला मुंगेली से 1, सुकमा से 1, गरियाबंद से 1, नारायणपुर से 2, कबीरधाम से 5 ,गौरेला पेंड्रा मरवाही से 5, कोंडागांव से 8, जशपुर से 8, बीजापुर से 8, जांजगीर-चांपा से 10, बलरामपुर से 13, धमतरी से 13, कोरबा से 15, बालोद से 17, रायगढ़ सूरजपुर से 18, दंतेवाड़ा से 22, बेमेतरा से 26, कांकेर 17, 26, कोरिया से 27, महासमुंद से 28, बिलासपुर से 29, राजनांदगांव से 33, सरगुजा से 34, दुर्ग से 37, बलौदाबाजार से 49, रायपुर से 65 कोरोना संक्रमित पाए गए है।