Conversion in Bilaspur : न्यायधानी में फिर धर्मांतरण का मामला, साईं भूमि परिसर से दो हिरासत में.. पुलिस कर रही पूछताछ

Conversion in Bilaspur। जिले में धर्मांतरण से जुड़े मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार तोरवा थाना क्षेत्र के साईं भूमि परिसर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण की गतिविधियों का आरोप लगा है। हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को साईं भूमि परिसर में ईसाई समुदाय के कुछ लोग प्रार्थना सभा आयोजित कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद हिंदू धर्म के अनुयायियों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। जैसे ही यह सूचना हिंदू संगठनों को मिली, वे मौके पर पहुंचे और इसका विरोध करते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लिया।
पहले भी कई मामले आ चुके सामने
बिलासपुर में धर्मांतरण से जुड़ी घटनाओं में बीते कुछ महीनों में लगातार इजाफा देखा गया है।
- 6 अप्रैल को सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास में दो अलग-अलग स्थानों पर धर्मांतरण की शिकायत पर दो पास्टर सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया था।
- 23 मार्च को मोपका क्षेत्र में भी ऐसी ही गतिविधियों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दो घरों में दबिश दी थी, जहाँ प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था। इस कार्रवाई में चार लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से धर्म विशेष से जुड़ी किताबें और साहित्य जब्त किया गया था।
पुलिस का कहना है कि वह मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धर्मांतरण से जुड़े किसी भी गैरकानूनी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर जिले में धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है।