बीजापुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले के जांगला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह जबरदस्त पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है। खबरों के अनुसार इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। मुठभेड़ बाद सर्चिंग में पुलिस ने मारे गये नक्सलियों के शव व सामान बरामद किया है।
सुबह हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गये है। यह मुठभेड़ जांगला थाना क्षेत्र के छोटे तुंगाली के जंगलों में होने जानकारी मिली है। इस मुठभेड़ में पुलिस सुरक्षित है। घटनास्थल स्थल से पुलिस रवाना गई है।
बीजापुर पुलिस इस मुठभेड़ के संबंध में अभी तक पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों से फोन द्वारा संपर्क करने की कोशिश की लेकिन अधिकारी फोन रिसीव नही कर रहे हैं।