CG : ठेकेदार ने एसडीओ व उप अभियंता को डंडे से जमकर पीटा, पुलिस ने ठेकेदार को किया गिरफ्तार

रायपुर। गुरुवार की शाम जनपद पंचायत कार्यालय राजपुर अखाड़ा में तब्दील हो गया। कार्यालय में पहुंचे ठेकेदार ने आरईएस के एसडीओ की पुलिस के कैन स्टिक से बेदम पिटाई कर दी। ठेकेदार ने एसडीओ पर इतने डंडे बरसाए की फाइबर का डंडा टूटकर दो टुकड़ों में बंट गया। इतना ही नहीं उसने बीच बचाव करने आए उप अभियंता व कर्मचारियों की भी डंडे से पिटाई कर अपशब्द की। इस घटना के बाद जनपद कार्यालय के कर्मचारी दहशत में आ गए है। वहीं इस घटना के बाद अपराध दर्ज नहीं किए जाने को लेकर अधिकारी कर्मचारियों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की जिसके बाद जिला व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

कलेक्टर, एसपी के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम तहसीलदार थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराया गया। वहीं मारपीट करने वाले ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन मारपीट का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद आज से जनपद पंचायत कार्यालय में भी काम काज सामान्य हुआ और जनपद सीईओ अपने अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक शाम चार बजे समाप्त हुई। बैठक समाप्त होने के बाद सभी कर्मचारी अपने अपने  कमरे में चले गए।

इसी दौरान बलरामपुर निवासी ठेकेदार राजेश सिंह अपने दो साथियों के साथ कार्यालय पंहुचा और उप अभियंता सुनील टोप्पो के कमरे में चला गया। इस दौरान उप अभियंता सुनील टोप्पो राजेश सिंह का ही मूल्यांकन एमडी सुधार रहे थे। आरोप है कि राजेश सिंह ने सब इंजीनियर के साथ जातिगत अपशब्द  करते हुए मूल्यांकन एमडी को फाड़ दिया और उनकी डंडे से पिटाई की। इस दौरान उप अभियंता टेबल के नीचे छिप गए जिसके बाद राजेश सिंह बाहर निकला और एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता पर हमला कर दिया। उसने एसडीओ को कार्यालय में दौड़ा दौड़कर कैन स्टिक से बेदम पीटा। इसके साथ ही उसने कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की।

की गई है शिकायत

अभियंता उप सुनील टोप्पो ने बताया कि, मै आज राजेश सिंह का मूल्यांकन एमडी को सुधार रहा था। इस दौरान राजेश सिंह वहां पहुंचे और जातिसूचक गाली देकर डंडे से मारपीट की। मैं टेबल के पीछे छिपा तो बाहर निकलकर हमारे एसडीओ को दौड़ा दौड़ा कर मारने लगा। घटना की शिकायत हमने पुलिस से की है।

होगी कड़ी कार्रवाई

कलेक्टर आर एक्का ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी को अवगत कराया गया है और एसपी के निर्देश पर मामले में दोषियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

चल रही है जांच

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि, एसडीओ व उप अभियंता से मारपीट के मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी ठेकेदार को हिरासत में लिया गया है। इस मामले की जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button