पीसीसी मुख्यालय पहुचे केशकाल के कांग्रेसी. अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष मेमन पर लगाया पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न होने के दूसरे ही दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक समूह शिकायत लेकर पीसीसी मुख्यालय यानी राजीव भवन पहुंच गया। बड़ी संख्या में पहुंचे ये कार्यकर्ता केशकाल के बताए जा रहे हैं।
रायपुर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता केशकाल से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम के साथ आए बताए जा रहे हैं। ये कार्यकर्ता पीसीसी मुख्यालय के बाहर अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष अमीन मेनन को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। नेताम ने बताया कि वे कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज से मिलने पहुंचे हैं। प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं ने अमीन मेनन पर चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है।
नारेबाजी को लेकर बहस
पीसीसी दफ्तर के बाहर शोर और नारेबाजी सुनकर मुख्यालय प्रभारी मलकीत सिंह गैंदू उनको मनाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं को नारा लगाने से मना करने को लेकर नेताम और गैंदू में बहस भी हुई। संतराम समर्थकों का कहना था कि, कार्यवाही नहीं हुई तो हम सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद मलकीत सिंह गैंदू संतराम नेताम को भीतर लेकर गए।