बस्तर में कांग्रेस की “न्याय पदयात्रा” 26 मई से, जल-जंगल-जमीन बचाने का देगा संदेश

रायपुर। बस्तर के जल, जंगल और जमीन की हिफाजत के लिए अब आवाज़ सड़कों तक पहुंचेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी 26 मई से 28 मई 2025 तक तीन दिवसीय “न्याय पदयात्रा” का आयोजन करने जा रही है। यह पदयात्रा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली जाएगी, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
पदयात्रा की शुरुआत 26 मई को दोपहर 3 बजे बचेली बस स्टैंड से होगी और यह दंतेवाड़ा तक कुल 33 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस यह संदेश देना चाहती है कि बस्तर के आदिवासी समुदायों द्वारा सदियों से संरक्षित जल, जंगल, जमीन और खनिज संसाधनों को बचाए रखना बेहद जरूरी है।
यात्रा के अंतिम दिन 28 मई को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। इसके पहले एक विशाल जनसभा का भी आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे।