‘ड्रग्स सप्लाई गिरोह को कांग्रेस का साथ’ : नव्या मलिक के खुलासे के बाद भाजपा ने साधा निशाना, दीपक बैज की चुप्पी पर उठाए सवाल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी केस में रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर युवती नव्या मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुंबई, दिल्ली और पंजाब से लाया जाने वाला नशीला पदार्थ क्लब, पब, फार्म हाउस समेत अन्य जगहों पर होने वाली नाइट पार्टियों में सप्लाई किया जाता था. पुलिस ने नव्या को मुंबई में गिरफ्तार किया था. वहीं जांच में उसने कई खुलासे किए हैं. इसके बाद BJP ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें नव्या के शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के साथ पार्टी करने समेत कई बातें बताई है.

ड्रग्स सप्लाई गिरोह को कांग्रेस का साथ – भाजपा

‘ड्रग्स क्वीन’ नव्या मलिक के खुलासे के बाद भाजपा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा  ने लिखा कि पाकिस्तान से रायपुर में ड्रग्स सप्लाई गिरोह को कांग्रेस का साथ, गिरफ्तार ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक का कांग्रेस नेताओं के संबंधों का हुआ खुलासा, कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने साधी चुप्पी.

कांग्रेस हमेशा झूठ बोलने का काम करती है – किरण सिंहदेव

वहीं ड्रग्स सप्लाई के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ बोलने का काम करती है. जनता के बीच भ्रम फैलाने का वातावरण तैयार करती है. ड्रग्स मामले में अगर कांग्रेस कनेक्शन है, तो बयान देना चाहिए. सुचिता की बात करने वाली कांग्रेस ऐसे काम करती है. जनता को हमेशा धोखे में रखने का काम कांग्रेस करती है.

कौन है नव्या मलिक?

रायपुर के कटोरा तालाब की रहने वाली नव्या मलिक ने इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. उसका इंटीरियर डिजाइन का कारोबार है और फैशन डिजाइन का भी शौक रखती है. इसी दौरान नव्या कई कारोबारियों के संपर्क में आई और ड्रग्स के धंधे में शामिल हो गई. जांच में पता चला है कि नव्या का वीआईपी रोड के हर एक होटल, क्लब, पब और रेस्टोरेंट में आना-जाना रहा है.

अधिकांश होटल कारोबारी और प्रबंधक से उसका सीधा संपर्क है. पुलिस को शक है कि नव्या पब, क्लब और नाइट पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करती है और इन पार्टियों में नव्या के निशाने पर रहते थे. बड़े घरों के युवक-युवतियां, जिनके साथ नव्या कल्ब और पब में पार्टियां करती थी और यहीं पर उन्हें ड्रग्स के नशे का शिकार बनाती थी. यहीं पर लड़के और लड़कियों को ड्रग्स की सप्लाई करती थी.

नव्या की लग्जरी लाइफस्टाइल

नव्या मलिक ड्रग्स तस्करी में तो शामिल है ही लेकिन उसकी लग्जरी लाइफ स्टाइल बड़ी-बड़ी होटल्स में पार्टियां और बड़े-बड़े कारोबारियों के साथ विदेशों में छुट्टियां बिताना कई और भी सवालों को जन्म दे रहा है. कहीं नव्या अपने हुस्न के जाल में कारोबारियों को नहीं फंसाती? कहीं नव्या अपनी अदाओं के जाल में बड़े घर के युवकों को तो नहीं उलझाती? कहीं वो बड़े-बड़े लोगों को हनीट्रैप का शिकार तो नहीं बना रही? जांच में सामने आ रहा है कि नव्या एक बड़े कारोबारी परिवार से जुड़ी हुई है और कारोबारी उसका इस्तेमाल दूसरे कारोबारियों, अधिकारियों और राजनेताओं को जाल में फंसाने के लिए कर रहा था. पुलिस अब इसकी भी जांच करने में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds