मतगणना से पहले कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक, प्रभारी सैलजा ने कहा- बहुमत के साथ बनेगी दोबारा सरकार

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को आने वाले हैं। वहीं एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मतगणना से पहले शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई। ऐसा मानना है कि इस बैठक में मतगणना की तैयारी को लेकर बैठक हुई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और गृह मंत्री ताम्रध्वज शामिल हुए।

बैठक के खत्म होने के बाद प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हम  बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं। एग्जिट पोल से भी अधिक सीट कांग्रेस को मिलेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि में छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाएंगे। एक ही दिन की और बात है। नतीजे आएंगे और सब पता चल जाएगा कि यहां दोबारा हमारी सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरे को लेकर प्रभारी शैलजा ने कहा कि यह हाई कमान फैसला करेगा।

कुमारी शैलजा ने ऑपरेशन लोटस लेकर कहा कि भाजपा की यह कोशिश सफल नहीं होगा। क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही हमने आपको कहा है कि हमारे जो सरकार की कार्य रहा, हमारे विचारधारा और हमारे वर्कर सब बातों को देखते हुए हम सरकार दोबारा से बनाएंगे। इसी तरह सभी पार्टी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। फिलहाल यहां 3 दिसंबर रविवार को तय होगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी। उसी दिन किस्मत का पिटारा खुलेगा।

Back to top button