कांग्रेस और विपक्ष के लोगों ने पुरे देश को धर्मांतरण का अड्डा बना लिया है : सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर/नई दिल्ली : दुर्ग में केरल की दो ननो की गिरफ्तारी मामले में लोअर कोर्ट के बाद सेशन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। सेशन कोर्ट ने कहा हमे यह प्रकरण सुनने का अधिकार नहीं है। यह मानव तस्करी से जुड़ा मामला था। जिसमें बिलासपुर NIA कोर्ट को सुनवाई के अधिकार है। वहीं इस मामले में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के लोगों ने पुरे देश को धर्मांतरण का अड्डा बना लिया है। पुरे देश की डेमोग्राफी को बर्बाद कर रहे है, विशेष रूप से जो सेडुल ट्राइब एरिया के आदिवासी को भारी मात्रा में लोभ लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है|
सांसद अग्रवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जो नन पकड़ाई है अगर वे केरल की थी तो दुर्ग क्या करने आई थी, प्रार्थना सभा में लोगों को धर्मांतरण के लिए लोगों को प्रवोक करते हुए उनको गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस इस बात को स्पष्ट करें कि वो धर्मांतरण के पक्ष में है की विरोध में है। देश में धर्मांतरण कानून बना हुआ है, छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण कानून है, और उसके तहत उनको गिरफ्तार किया गया है। तो विपक्ष के लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता को धर्मांतरण कराकर अशांत करने का जो षडयंत्र है उसे बेनकाब किया गया है। कानून अपनी कार्रवाई करेगी।
वहां (दुर्ग केंद्रीय जेल) पर सांसंदो का जाना और प्रियंका गांधी का सदन में बोलना इस बात को साबित करता है कि वो अपनी मम्मी के धर्मी की रक्षा करने के लिए यहां काम कर रही है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जो लोग विरोध कर रहे है वो लोग बताये क्या धर्मांतरण होना चाहिए ? इसके लिए छत्तीसगढ़ में कानून बना हुआ है। और यह कार्रवाई कानून के तहत पुलिस ने की है, कार्रवाई के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।