बेमेतरा में कलेक्टर-एसपी, जनप्रतिनिधियों सहित छात्र-छात्राओं ने लगाई एकता दौड़
बेमेतरा : जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय के समीप का है! जहा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज सुबह ढाई किलोमीटर की एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया । जिसमे बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा बेमेतरा पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं पुलिस के जवान अधिकारी कर्मचारी स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे और दौड़ में हिस्सा लिए|
एकता दौड़ सुबह तहसील कार्यालय चौक से प्रारंभ होकर । शहर के गस्ती चौक होते हुए मुख्य चौक, बाजार से होकर । वापस तहसील कार्यालय चौक में पहुंच कर समापन किया गया बतादे की यह एकता दौड़ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाना था लेकिन त्यौहार को देखते हूआ आज एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया! वही कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा की यह एकता दौड़ आम लोगों में एकता के प्रत्येक संदेश देता है! और विभिन्न भाषा विभिन्न धर्म होकर भी भारत एक है की संदेश देता है! और यह राष्ट्रीय एकता दिवस हर वर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाता है!