सीएम के मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले “भारत के फायनल जीतते ही बिलबिलायेंगे कांग्रेसी”

रायपुर। कांग्रेस नेत्री द्वारा रोहित शर्मा के बारे में उल्टा सीधा कहने पर लोगों में भारी आक्रोश है, इसी कड़ी में सीएम साय के मीडियासलाहकार पंकज कुमार झा ने कहा, बस भारत के जीतते ही पेट में दर्द प्रारंभ। अभी छिपी कांग्रेसी बाहर निकली है, फाइनल जीतने दीजिये, असली भी बिलबिलायेंगे।
याद है, एक छिपे कांग्रेसी प्रीतिश नंदी ने कहा था कि राष्ट्रवाद के विरुद्ध यह आवश्यक है कि भारत क्रिकेट कप हार जाये पाकिस्तान से। असली दुख इनकी यह है कि भारत फायनल में तो पहुंचा ही, पाकिस्तान की धरती पर फायनल मैच होगा भी नहीं।
एक शांतिदूत कांग्रेसी प्रवक्ता को पढ़ा ही है आपने, जिन्होंने एक क्रिकेट खिलाड़ी की बॉडी शेमिंग की है। भारत में जो भी प्रसन्नता का कारक होगा, जो भी सत्य, शिव और सुंदर होगा, @INCIndiaका पूरा छिपा-खुला ईको सिस्टम उसके विरुद्ध होगा, दुखी होगा। पूर्ण सहानुभूति आपसे कांगरेड।