VIDEO : सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, माता रानी के आगमन की तैयारी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ हो रही है। छत्तीसगढ़, शक्तिपीठों की धरती है।
दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी, डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी, रतनपुर की मां महामाया, चंद्रपुर की मां चंद्रहासिनी और कुदड़गढ़ की मां बागेश्वरी सहित ग्राम-ग्राम में पूजित माता शक्ति हमें समाज की बुराइयों को दूर कर, आदर्श समाज के निर्माण की प्रेरणा देती हैं।
आइए, नवरात्रि के इस पावन अवसर पर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लें। माँ आदि शक्ति निश्चित ही हमारे संकल्पों को सफल करने का आशीर्वाद देंगी। आप सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।