सीएम विष्णुदेव साय आज विश्व मानक दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 11 बजे विश्व मानक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा.
मुख्य सचिव लेंगे विभागीय सचिवों की उच्च स्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दो दिवसीय कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक व वनमंडलाधिकारी कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्य सचिव विकास शील मंगलवार को सुबह दस बजे विभागीय सचिवों की एक उच्च स्तरीय बैठक लेंगे. इस बैठक में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिवों को बुलाया गया है.
बैठक के दौरान वाणिज्य व उद्योग विभाग के सचिव पीएम गति शक्ति, जेम पोर्टल से खरीदी के विषय पर प्रजेंटेशन देंगे. जनसंपर्क सचिव द्वारा मीडिया से इंगेजमेंट के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा.