कांकेर के मांदरी गांव पहुंचे CM Vishnu Deo Sai, चौपाल में बैठकर ग्रामीणों से की चर्चा, विकास कार्यों की दी सौगात

CM Vishnu Deo Sai / कांकेर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज ‘सुशासन तिहार’ के तहत कांकेर जिले के ग्राम मांदरी पहुंचे। रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मांदरी पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और सचिव डॉ. बसवराजू एस. भी मौजूद रहे।

गांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री का हेलीपेड पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद वे सीधे चौपाल स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने चारपाई पर बैठकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांगों और जरूरतों को गंभीरता से लेते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

इस मौके पर कांकेर विधायक आशा नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नूरेटी, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, कांकेर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा की गई घोषणाएं:

  • मांदरी हाई स्कूल में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 20 लाख रुपये
  • आंगनबाड़ी केंद्र भवन की बाउंड्रीवाल के लिए 5 लाख रुपये
  • साल्हेभांट में 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपये
  • झुरा नाला से सिंचाई सुविधा के लिए लाइन विस्तार हेतु 3.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांवों तक सुशासन और विकास को पहुंचाना है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। गांव में चौपाल लगाकर समस्याओं को सीधे सुनने और समाधान का आश्वासन देने की पहल को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button