दिल्ली दौरे पर सीएम विष्णु देव साय, आज राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली दौरे हैं. जहां वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण देंगे. इसके अलावा उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात करेंगे.
दरअसल, सरगुजा में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम होने जा रहा है. इसे लेकर CM विष्णु देव साय आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. जहां वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण देंगे. इसके आलावा उपराष्ट्रपति व अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियां तेज
इस भव्य आयोजन के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी तैयारियों में जुट गई है। यह दिन स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समाज के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, और इस बार छत्तीसगढ़ में इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा.