पद्मश्री सम्मान के लिए चुने गए पंडी राम मंडावी: CM Vishnu Deo Sai ने दी बधाई

CM Vishnu Deo Sai / Narayanpur : मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर नारायणपुर के गोंड मुरिया जनजाति के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री पंडी राम मंडावी को पद्मश्री सम्मान के लिए चुने जाने पर बधाई दी है। यह सम्मान छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है।
श्री मंडावी को यह प्रतिष्ठित सम्मान पारंपरिक वाद्ययंत्र निर्माण और लकड़ी की शिल्पकला के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए अपने अद्वितीय कौशल से इसे नई पहचान दी है।
संस्कृति संरक्षण में योगदान
पंडी राम मंडावी ने न केवल अपनी कला से बस्तर की समृद्ध परंपराओं को जीवित रखा, बल्कि अनेक कारीगरों को प्रशिक्षित कर इस धरोहर को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया है। उनकी मेहनत और लगन ने छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।
cm vishnu deo sai