मोहला पहुंचे सीएम साय: सीतागांव में लगाई चौपाल, समाधान शिविर में भी होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार के बीच शुक्रवार 16 मई को CM विष्णुदेव साय मोहला- मानपुर, अंबागढ़ चौकी जिले के सीतगांव पहुंचे। जिले के अफसरों के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा ने यहां उनकी अगवानी की।
यहां पहुंचते ही सीएम साय और गृहमंत्री श्री शर्मा ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से से चर्चा की। क्लस्टर के 8 ग्राम पंचायत के लोगों से यहां वे सीधा संवाद भी करेंगे। इसके बाद मानपुर विकासखंड के ग्राम सीतापुर में समाधान शिविर का आयोजन भी किया गया है। समाधान शिविर सीतापुर में पात्र हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी सीएम करेंगे।