heml

भूपेश बघेल के आरोपों पर CM साय का पलटवार, कहा – 5 साल बाद जनता ने उखाड़ फेका, ऐसे लोगों को प्रमाणपत्र देने का कोई हक नहीं

दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज एक बार फिर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते नजर आए. मुख्यमंत्री साय ने दुर्ग के मड़ियापार में आयोजित पोला महोत्सव के दौरान कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया. छत्तीसगढ़ सरकार को फैलियर बताने वाले लोगों को करारा जवाब देते हुए सीएम ने कहा, अब उनको प्रमाण पत्र देने का हक नहीं है.

सीएम साय ने कहा, बड़े उम्मीद से 5 साल तक जनता ने कांग्रेस को सत्ता में बिठाया था और 5 साल में ऐसी दुर्गति हुई कि 5 साल बाद जनता ने ही उन्हें उखाड़ कर फेंक दिया. ऐसे लोगों को हम लोगों को प्रमाण पत्र देने का कोई हक नहीं है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनों और पत्रकार वार्ता के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं कल 3 सितंबर को कांग्रेस प्रदेशभर में बढ़ते महिला सबंधी अपराध को लेकर मौन प्रदर्शन करने जा रही है

टीका लगने से मासूमों की मौत मामले की होगी जांच : सीएम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर में टीकाकरण के बाद दो बच्चों की मौत मामले में कहा कि इसकी पूरी जांच होगी. अगर स्वास्थ्य कर्मियों ने किसी प्रकार की कोई गलती या लापरवाही की है तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button