सीएम साय आज विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही में होंगे शामिल

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की आज से शुरुआत होने जा रही है. 14 से 18 जुलाई तक मानसून सत्र चलेगा. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. यह सत्र हंगामेदार होने वाला है. विधायकों की ओर से कुल 996 सवाल लगाए हैं. मानसून सत्र में कांग्रेस बिजली के दाम, शराब घोटाला, डीएपी खाद, कानून व्यवस्था, राजस्व रिकार्ड में हेरफेर जैसे मुद्दों पर स्थगन ला सकती है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम साय आज मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर सुबह 10:00 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन पहुंचेंगे, जहां वे 10:30 बजे तक कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद 11:00 बजे से 1:00 बजे तक विधानसभा सत्र में मौजूद रहेंगे. दोपहर 1:30 बजे अटल नगर स्थित नए विधानसभा भवन पहुंचेंगे, जहां वे “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद अरण्य भवन पहुंचकर 2:15 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित जैव विविधता एवं वेटलैंड संरक्षण कार्यशाला में हिस्सा लेंगे. 3.40 बजे नए मुख्यमंत्री निवास जायेंगे सीएम साय. शाम 6.25 बजे सिविल लाइन स्थित अपने निवास लौट जाएंगे.