सीएम साय आज “छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 11:30 बजे वे “छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” में शामिल होंगे, जहां प्रदेश में चल रहे खनन कार्यों और उनसे जुड़ी संभावनाओं पर चर्चा होगी. दोपहर 2 बजे वे बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां “राष्ट्रीय मछुआरा जागरूकता सम्मेलन” में भाग लेंगे. कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे निवास लौटेंगे.
राज्यपाल रमेन डेका आज बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. अपने प्रवास के दौरान वे राजपुर विकासखंड के घाट गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को चाबियां सौंपेंगे और आजीविका गतिविधियों तथा कृषि से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे.