रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्समंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं। रवानगी से पहले उन्होंने मीडिया को बताया कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पुस्तक का विमोचन होना है, कार्यक्रम के लिए मुझे आमंत्रण मिला है, जिसमें सम्मिलित होने जा रहा हूं। पत्रकारों ने जब उनसे अजय चंद्राकर के मंत्रालय और सीएम हाउस पर अवैध कब्जा वाले ट्वीट पर सवाल किया तो जवाब देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि एमपी के बालाघाट में कलेक्टर ने बैलेट पेपर खुलवा दिया। भाजपा यहां हल्लाकर रही है|
उन्होंने कहा कि, ये लोग केवल अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। गलत काम ये लोग खुद करते हैं, आरोप दूसरों पर मढ़ते हैं। ईडी और आईटी का अधिकारियों पर इतना दबाव है, उससे बड़ा दबाव किसी का नहीं हो सकता। बालाघाट में जो हुआ उसके बारे में भाजपा कुछ बताए। यह किसके दबाव में किया? पूरा स्ट्रांग रूम खुलवा दिया।
4 गुजराती निकले- दो बेचने वाले, दो खरीदने वाले
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मोदी को युगपुरुष बताए जाने पर सीएम ने कहा कि, सही कह रहे हैं, आजादी की लड़ाई में गुजरात से दो सपूत निकले। महात्मा गांधी और सरदार पटेल के रूप में, उनके कामों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। अभी चार लोग निकले हैं, दो बेचने वाले, दो खरीदने वाले।
सप्रीम कोर्ट की टिप्पणी यहां के राज्यपाल के लिए भी राज्यपालों के विधेयक रोकने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सभी राज्यपालों के लिए है। यहां के राज्यपाल के लिए भी है, राज्यपाल को इसका संज्ञान लेना चाहिए। विधेयक को लेकर जो करना चाहते हैं, करना चाहिए।