भोपाल : शुक्रवार यानी 27 दिसंबर की रात करीब 10 बजे सीएम मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के रैन बसेरा का अचानक निरीक्षण किया. रैन बसेरों में रह रहे लोगों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरा में लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल भी बांटे.
सभी रैन बसेरा में राम-रोटी प्रारंभ की जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार देर रात भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. यहां सीएम ने लोगों से बातचीत की. जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना. यहां रह रहे लोगों से सीएम ने पूछा कि शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ आपको मिल रहा है.
इसके साथ ही सीएम ने शाहजहांनी पार्क में बने रैन बसेरा में गए. जहां उन्होंने दिव्यांग जनों से मुलाकात की. यहां कंबल बांटे. सीएम ने स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से अपील की, ठंड से बचाव के लिए गरीब नागरिकों की मदद कीजिए. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सभी रैन बसेरों में राम रोटी योजना प्रारंभ की जाएगी.
‘जिला प्रशासन ने की है ठहरने की समुचित व्यवस्था’
सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर सीएम ने लिखा कि ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन के करीब स्थित रैन बसेरों की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. मुझे बताते हुए संतुष्टि है कि जिला प्रशासन ने ठहरने की समुचित व्यवस्था की है. इसी के साथ निराश्रित नागरिकों को कंबल भी बांटे.
मौके पर ही भोपाल कलेक्टर ने सभी रैन बसेरों में राम – रोटी प्रारंभ करने के निर्देश दिए. स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से मेरी विनम्र अपील है कि ठंड से बचाव के लिए गरीब नागरिकों की मदद के लिए आगे आएं.
क्या है राम रोटी योजना?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर चलाई जाने वाली योजना है. इसके तहत रैन बसेरा और आश्रय स्थलों पर रह रहे लोगों को निशुल्क खाने की व्यवस्था की जाती है.