सीएम मोहन यादव देश के 5वें सबसे अमीर मुख्यमंत्री, एडीआर ने जारी की लिस्ट, जानें कितनी है संपत्ति

भोपाल : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने देश के सभी के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में देश के 31 राज्यों और यूनियन टेरेटरी (केंद्र शासित प्रदेश) के मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है. देश के सभी सीएम की कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपये है.

सीएम डॉ. मोहन यादव 5वें सबसे अमीर मुख्यमंत्री

इस लिस्ट में सबसे अमीर सीएम आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू हैं जिनकी कुल संपत्ति 931 करोड़ रुपये है. वहीं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की संपत्ति 42 करोड़ बताई गई है. ये चल और अचल संपत्ति दोनों मिलाकर है.

सीएम के पास क्या-क्या संपत्ति है?

सीएम की चल संपत्ति की बात करें तो विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री के पास 1.41 लाख रुपये. पत्नी सीमा यादव के पास 3.38 लाख रुपये नकद थे. वहीं डॉ. यादव के पास 5.66 करोड़ रुपये, पत्नी के पास 3.23 करोड़ रुपये, बेटे अभिमन्यु के पास 42.96 लाख रुपये और परिवार के पास 59.66 लाख की चल संपत्ति है.

अचल संपत्ति की बात करें तो सीएम डॉ. मोहन यादव के पास विधानसभा चुनाव से पहले 13.36 करोड़ रुपये है. वहीं उनकी पत्नी सीमा के पास 18.75 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी. डॉ. मोहन यादव पर 5.75 करोड़ रुपये, पत्नी सीमा पर 1.86 करोड़ रुपये, परिवार पर 4 लाख रुपये की देनदारियां हैं.

सबसे गरीब सीएम ममता बनर्जी

इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को देश की सबसे गरीब मुख्यमंत्री बताया गया है. उनकी संपत्ति मात्र 15 लाख रुपये बताई गई है. टॉप तीन की बात करें तो पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू (931 करोड़), दूसरे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू (332 करोड़) और तीसरे स्थान पर कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया (51 करोड़) हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button