सीआईडी करेगी सूरज रेवन्ना के खिलाफ दर्ज यौन शोषण के आरोपों की जांच, जेडीएस कार्यकर्ता ने की थी शिकायत

हासन। जेडीएस कार्यकर्ता के यौन शोषण मामले में कर्नाटक पुलिस ने एमएलसी सूरज रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। वे दुष्कर्म के मामले में पहले से जेल में बंद प्रज्जवल रेवन्ना के भाई है। एसपी मोहम्मद सुजीता ने सूरज रेवन्ना की गिरफ्तारी की जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सूरज रेवन्ना के खिलाफ शनिवार को होलेनरसिपुरा ग्रामीण थाने में आईपीसी की धारा 377, 342, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सूरज रेवन्ना ने 16 जून को उसका यौन उत्पीड़न किया था।

CID करेगी मामले की जांच

सूरज रेवन्‍ना से जुड़े इस मामले की जांचद अब सीआईडी करेगी। बैंगलोर पुलिस ने इस संबंध में सीआईडी को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि सूरज रेवन्ना के खिलाफ दर्ज मामला तत्काल प्रभाव से आगे की जांच के लिए सीआईडी ​​को स्थानांतरित कर दिया गया है।

प्रज्वल रेवन्ना पूर्व में हो चुका गिरफ्तार

गौरतलब है कि दुष्कर्म के मामले में जेडीएस के पूर्व सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पौत्र प्रज्वल रेवन्ना पहले से जेल में है। रेवन्ना को 30 मई को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। वहीं, 19 जून इस मामले में फिर सुनवाई हुई थी, तब विशेष अदालत ने उन्हें 24 जून तक एसआईटी की हिरासत में भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button