Bangladesh : बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण की गिरफ्तारी और हिंदूओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर आरएसएस ने बयान जारी कर इसे अन्यायपूर्ण बताया है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल बंद करने तथा चिन्मय कृष्ण को रिहा करने की मांग की है. साथ ही भारत सरकार से भी बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में वैश्विक प्रयास करने का आव्हान किया है.
राष्ट्रीय स्वंक सेवक संघ ने बांग्लादेशी हिंदुओ के समर्थन में शनिवार को बयान जारी कर हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की है. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की चिंताजनक स्थिति है. हिंदुओं व अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे हमले, लूट, आगजनी व महिलाओं के साथ किया जा रहा अमानवीय अत्याचार निंदनीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसकी भर्त्सना करता है. उन्होनें आगे कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं द्वारा अपनी आत्मरक्षा के लिए लोकतांत्रिक तरीके से उठाई जा रही आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, अत्याचार के विरोध में हिंदुओं द्वारा उठाई जा रही आवाज का कुचलने का प्रयास किया गया. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इस्कान प्रमुख चिन्मय कृष्ण का देशद्रोह के आरोप में गिरफतार कर जेल भेजना अन्यायपूर्ण है. बांग्लादेश सरकार तथा एंजेसिया इसे रोकने के जगह मूकदर्शक बनी हुई है. आरएसएस ने इसे अन्याय और अत्याचार का नया उभरता हुआ दौर बताया है.