नव वर्ष 2025 : लालपुर स्कूल में बच्चों ने वृक्षारोपण कर की नए साल की शुरुआत

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा  जिले के लालपुर विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला नवागढ़ में नव वर्ष की शुरुआत वृक्षारोपण के साथ की गई। संकुल समन्वयक सतीश कुमार कुर्रे, प्रधान पाठक बृजपाल सिंह डाहिरे, शिक्षक शांत कुमार पटेल, घनश्याम प्रसाद साहू के द्वारा वर्ष के शुरुआत दिवस सभी बच्चों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी।

जहां उन्होंने प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए अपनी मां के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में श्रीफल नारियल पेड़ लगाकर धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। शाला के प्रधान पाठक बृजपाल सिंह डाहिरे ने बताया कि, वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है जो पेड़ों एवं हरियाली को दर्शाता है। जिससे व्यापक रूप से पेड़ पौधा लगाकर वन्य जीव का रक्षा कर सकते है।

भविष्य के लिए पेड़ लगाना अत्यंत जरुरी 

शिक्षक शान्त कुमार पटेल ने बताया कि, पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत भी सभी शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा एक- एक पेड़ रोपित किया गया है। लालपुर स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के सयुंक्त प्रयास से इसके पूर्व भी छायादार वृक्ष जामुन, गुलमोहर, पाम, अशोक, नीम, शीशम, करन, फलदार वृक्ष कटहल, आम, अमरुद रोपित किया गया है। जो शाला प्रांगण को बहुत ही छाया और हरियाली दे रहे हैं। वृक्षारोपण से बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं और पर्यावरण को बचाने हेतु उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है। भविष्य की भयावहता को देखते हुए आज सभी को वृक्षारोपण के लिए जागरूक होना जरुरी है और पेड़ लगाना अति आवश्यक हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button