मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा, सबसे पहले डाक मतपत्र फिर ईवीएम के मतों की होगी गणना

रायपुर : विधानसभा चुवना के लिए मतदान तो 7 और 17 नवंबर को हो चुके हैं। अब सभी की निगाह 3 दिसंबर पर है क्योंकि इस दिन तय हो जाएगा कि, छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार आने वाली है। एग्जिट पोल की बात की जाए तो यहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। हालांकि चुनाव का परिणाम आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि, छत्तीसगढ़ का ताज किसके सर सजेगा|

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्‍या बताया

छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली, जिसमें उन्होंने ३ दिसंबर को मतगणना को लेकर अहम जानकरी दी है। रीना बाबा साहब ने बताया कि, कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी, सभी 90 विधानसभा की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी, वहीं 90 रिटर्निंग अधिकारी की निगरानी में मतगणना होगी। मतगणना हॉल में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

पहले गिने जाएंगे डाक मत पत्र, फिर खुलेंगे

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि, सबसे पहले डाक मतपत्र की गणना होगी, इसके आधे घंटे बाद साढ़े आठ बजे ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी।

Back to top button