रायपुर। दिल्ली में आयोजित दो दिन का विकसित भारत, यंग लीडर्स डायलॉग कल शाम समाप्त हो गया। भारत का अगला 25 साल कैसा होगा, इसका रोडमैप बनाने इस यंग लीडर्स डायलॉग में चर्चा की गई। देश भर से आए युवाओं से खचाखच भरे भारत मंडपम में आयाजित डायलॉग को आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले विभिन्न क्षेत्रों में आउटस्टैंडिंग काम कर रहे युवाओं के विचार सुने। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि अपने सुझावों को लागू करने के लिए उन्हें राजनीति को माध्यम बनाना चाहिए।
इस यंग लीडर डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के वित्त, आवास और पर्यावरण तथा जीएसटी मिनिस्टर ओपी चौधरी को भी बुलाया गया था। वे पूरे दो दिन वहां रहे। बता दें, 28 राज्यों में सिर्फ छत्तीसगढ़ के इस युवा मंत्री को डायलॉग में शामिल होने का मौका मिला।
समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ओपी चौधरी को अगली पंक्ति में बिठाया गया। प्रधानमंत्री की पंक्ति में बैठने वालों में विभागीय मंत्री के नाते मनसुख मंडविया, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान, रक्षा खड़से और जयंत चौधरी के साथ ओपी चौधरी बैठे थे। इनमें ओपी को छोड़ सभी केंद्रीय मंत्री थे। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में दिल्ली के किसी राष्ट्रीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के युवा मंत्री को इस तरह पहली बार सम्मान मिला।