Chhattisgarh Teacher: मालिक माइंडसेट वाली शिक्षिका सस्पेंड: मार्केटिंग कंपनी के लिए नाच गाकर करती हैं प्रचार

Chhattisgarh Teacher: जशपुर। नेटवर्किंग कंपनियों से जुड़कर लाखों कमाने वाले उन शिक्षकों के खिलाफ एनपीजी लगातार अभियान चला रहा है जो स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकारी वेतन और सुविधाओं का जमकर दोहन करने के बाद जब जेब में पैसा आ जाता है तब एकाएक इन शिक्षकों को स्कूल चिड़ियाघर लगने लगता है और फिर मालिक माइंडसेट के तहत इस्तीफा दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर आया है। इस बार मालिक माइंडसेट वाले शिक्षक के बजाय शिक्षिका सामने आई है। हर महीने लाखों रुपये वेतन लेने वाले शिक्षिका स्कूल जाने के बजाय नेटवर्किंग कंपनी का प्रचार प्रसार कर रही हैं। नाच गाकर कंपनियों का प्रमोशन करने वाली शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। मामला पत्थलगांव विकासखंड का है।