RPF महिला कांस्टेबल रमा की आत्महत्या: कॉल डिटेल्स में छिपा हो सकता है सुसाइड का राज

रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की महिला कांस्टेबल रमा की आत्महत्या की गुत्थी अब कॉल डिटेल्स से सुलझ सकती है। सूत्रों की मानें तो मोहन नगर पुलिस अगर रमा की कॉल हिस्ट्री की गहन जांच करे तो इस आत्महत्या के पीछे छिपे कारणों की परतें खुल सकती हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि आत्महत्या से कुछ समय पहले रमा ने नासिक ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ एक पुरुष स्टाफ को वीडियो कॉल किया था।

वीडियो कॉल के बाद फांसी लगाने की आशंका

चर्चा है कि आत्महत्या करने से पहले रमा ने उक्त स्टाफ को वीडियो कॉल की और इसी कॉल के बाद उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस वीडियो कॉल की पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन कॉल रिकॉर्ड्स और मोबाइल डेटा से इसकी पुष्टि की जा सकती है।

अफेयर की आशंका बना विवाद की वजह?

सूत्रों का यह भी कहना है कि महिला कांस्टेबल रमा को शक था कि नासिक ट्रेनिंग सेंटर में मौजूद उक्त पुरुष स्टाफ का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा है। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद रमा और उस स्टाफ के बीच तीखा विवाद भी हुआ था। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बीमार चल रही थीं कांस्टेबल रमा

मृतका महिला कांस्टेबल रमा दुर्ग RPF पोस्ट में पदस्थ थीं और बिलासपुर की रहने वाली थीं। जानकारी के मुताबिक, वह पिछले एक महीने से बीमार चल रही थीं और उन्होंने छुट्टी ले रखी थी। शुक्रवार को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और RPF के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। रमा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मोहन नगर पुलिस PM रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच में जुट गई है।

अब जांच से खुलेगा सुसाइड का सच

फिलहाल पुलिस ने किसी को आरोपी नहीं ठहराया है। आत्महत्या की असली वजह का पता PM रिपोर्ट, मोबाइल कॉल डिटेल और चैट रिकॉर्ड्स की जांच के बाद ही चल पाएगा। इस मामले को लेकर RPF अधिकारियों और मृतका के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button