Chhattisgarh High Court: 188 जजों का तबादला : बदल गए चार प्रधान जिला न्यायाधीश

Chhattisgarh High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 188 जजों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में चार जिलों के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों समेत सीजेएम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सीनियर सिविल जज और सिविल जज जूनियर डिवीजन के तबादले किए गए हैं।
आदेश के मुताबिक, सूरजपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद नारायण जांगड़े को बस्तर (जगदलपुर) स्थानांतरित किया गया है, जबकि किरण चतुर्वेदी, जो रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट वक्फ ट्रिब्यूनल में प्रोसिडिंग ऑफिसर थीं, उन्हें कोंडागांव का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, राजनांदगांव फैमिली कोर्ट की जज विनीता वार्नर को सूरजपुर का नया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। दुर्ग की फैमिली कोर्ट की प्रधान न्यायाधीश गिरिजा देवी मरावी को मुंगेली का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वहीं, जगदलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हाईकोर्ट ने इस बड़े फेरबदल में 60 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 33 सीनियर सिविल जज और 87 सिविल जज जूनियर डिवीजन के तबादले भी किए हैं।