रायपुर। छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने चार नए आईएएस दिए हैं। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी से ट्रेनिंग के बाद पहली नियुक्ति इनकी छत्तीसगढ़ में हुई है। जारी सूची के अनुसार अनुपमा आनंद, सहायक कलेक्टर रायपुर बनाए गए हैं। एम भार्गव, सहायक कलेक्टर दुर्ग, तन्मय खन्ना, सहायक कलेक्टर बिलासपुर और दुर्गा प्रसाद को सहायक कलेक्टर जांजगीर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसे लेकर छत्तीसगढ़ सीएमओ ने भी एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है ”छत्तीसगढ़ को मिले चार नए आईएएस, राज्य शासन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के 4 अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी।”