heml

CG : रिजल्ट से पहले छत्तीसगढ़ के चुनावी उम्मीदवार का निधन, इस सीट में सबसे कम उम्र के थे उम्मीदवार

राजनांदगांव :  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज पांचवे चरण का मतदान किया जा रहा है। आज देश की 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वराणसी, मंडी सहित कई हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ की सियासत से दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि लोकसभा चुनाव 2024 में राजनांदगांव ससंदीय क्षेत्र के सबसे कम उम्र के प्रत्याशी का निधन हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे विशेष पिता विनायक धामगाये का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। बताया जा रहा हे कि धामगाये बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा थे और उनका उपचार चल रहा था। वहीं, उपचार के दौरान कल देर रात उनका निधन हो गया।

बता दें कि विशेष महज 25 साल की उम्र के थे और फिलहाल वो विधि स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे। वे डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बधियाटोला के रहने वाले थे। बता दें कि राजनांदगांव ससंदीय क्षेत्र में इस बार कुल 15 प्रत्याशी हैं। उनमें विशेष सबसे कम आयु के थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button