छत्तीसगढ़ BJP ने बागियों पर कसा शिकंजा, समीरा पैकरा और उपेंद्र बहादुर को नोटिस

BJP / रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के मामले में दो बागी नेताओं पर सख्त कार्रवाई की है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने के आरोप में समीरा पैकरा और उपेंद्र बहादुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। समीरा पैकरा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए, जबकि उपेंद्र बहादुर ने उपाध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था। दोनों को सात दिन के भीतर अपना जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो समीरा पैकरा और उपेंद्र बहादुर को भारतीय जनता पार्टी से आगामी छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा। पार्टी नेतृत्व ने बागी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए अनुशासनहीनता को बर्दाश्त न करने का संदेश दिया है।

