Kuno National Park में बढ़ेगा चीतों का कुनबा, मादा चीता गामिनी को शावकों संग खुले जंगल में छोड़ा जाएगा

Kuno National Park, भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता गामिनी को उसके चार शावकों के साथ कल खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। इससे पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ेगा और पर्यटकों की दिलचस्पी भी बढ़ेगी। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।
सीएम मोहन यादव ने लिखा, “कूनो नेशनल पार्क के खजूरी पर्यटन जोन में दक्षिण अफ्रीका से आई मादा चीता गामिनी अपने दो नर और दो मादा शावकों के साथ कल खुले जंगल में छोड़ी जाएगी। सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिलेगा, जिससे निश्चित रूप से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। मध्य प्रदेश सरकार वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने हेतु संकल्पित है।”
गौरतलब है कि मादा चीता गामिनी दक्षिण अफ्रीका के त्वालु कालाहारी रिजर्व से मार्च 2024 में कूनो नेशनल पार्क लाई गई थी। 10 मार्च 2024 को उसने छह शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से दो की मृत्यु हो गई थी। अब बचे हुए चार शावकों के साथ गामिनी को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा, जिससे उनके प्राकृतिक माहौल में ढलने की प्रक्रिया शुरू होगी।