पैसा दोगुना करने के नाम पर 96 हजार की ठगी…

वाराणसी में पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठग ने महिला से लगभग एक लाख रुपये ठग लिये. नेपाली बाग निवासी अनिता सिंह के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से बातचीत हो रही थी. उसने बीते पांच जनवरी को पेटीएम से रुपये लिये. बताया कि एक स्कीम के तहत रुपये दोगुना करता है. ठग ने महिला से पहले 75000 रुपये, बाद में 21 हजार और मांगे. इसके बाद उसका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया. मोबाइल नंबर भी बंद बताने लगा. महिला की तहरीर पर शिवपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

पेंशन दिलाने के नाम पर बुजुर्ग महिला के जेवर लूटे

जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने पच्चो देवी (82 वर्ष) के गहने लूट लिए. पच्चो देवी के पति टिल्लू बिंद का निधन हो चुका है. वह कई दिन से वृद्धा पेंशन निकलवाने के लिए गांव के जन सेवा केंद्र का चक्कर लगा रही थीं.
शाम उनके घर दो युवक पहुंचे. कहा कि पेंशन के लिए प्रधान बुलाए हैं. उस समय घर पर कोई नहीं था.

दोनों ने वृद्धा को बाइक पर बैठाया. गांव के सीवान में ले जाकर चांदी की चेन, लड़ी निकाल लिये. हाथ से चांदी के मोटे कंगन (बेरुआ) नहीं निकाला तो साइकिल की दुकान से प्लास लाये. प्लास से कंगन निकालने के बाद वृद्धा को खेत में धकेलकर भाग गये.

Back to top button