जांजगीर चांपा : जिले में वन विभाग में नौकरी के नाम पर युवकों से छह-छह लाख रुपये ठग लिए गए। शातिर ठगों ने रुपये लेने के बाद नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए। जब युवक नौकरी के लिए पहुंचे तो उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मोबाइल और फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि, कोटमी सोनार का रहने वाला युवक सूरज प्रताप मंडलोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया है कि, उसके दोस्त ने बताया था कि बलौदाबाजार के मंडवा का एक व्यक्ति अपने सहयोगी भुनेश खुटे वन विभाग में क्षेत्रक के पद पर भर्ती करा देगा। वह मंत्रालय में काम करता है। इस पर सूरज दो मई को अपने दोस्त के साथ बलौदाबाजार पहुंचा और दूसरे आरोपी ने भूनेश खूटे से फोन से बात करवाई। दोनों ने नौकरी लगवाने के लिए छह-छह लाख रुपये मांगे।
इसके बाद अगले दिन तीन मई की रात को भुनेष खुटे ने सूरज के वाट्सएप में मंत्री छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग विधि, विधाई कार्य विभाग के लेटर पैड से वन विभाग में क्षेत्र रक्षक के पद पर नियुक्ति का जाली पत्र पोस्ट कर दिया। पत्र के फर्जी होने की जानकारी लगने पर युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने भूनेष खूते को गिरफ्तार कर लिया है।