चांवल उत्सव : हितग्राहियों को एकमुश्त मिल रहा तीन माह का चांवल, 81 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से 1 जून से 7 जून 2025 तक चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पात्र राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 की राशन सामग्री विशेष रूप से चावल एकमुश्त रूप से वितरित की जा रही है। यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम तथा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।

बलौदाबाजार जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों में चावल का अग्रिम -आबंटन कर दिया गया है। साथ ही भण्डारण कार्य भी तेज़ी से जारी है, ताकि वितरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।चावल उत्सव के दौरान हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों में, दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में पारदर्शी नजर आ रही है।

सुव्यवस्थित ढंग से वितरित की जा रही वितरित

इस दौरान सुव्यवस्थित ढंग से चावल और अन्य राशन सामग्री वितरित की जा रही है। यह पहल प्रदेश सरकार की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसका उद्देश्य दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds