चंद्रिका साहा ने बच्चे को लेकर पति पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस में दर्ज की शिकायत

मुंबई : चंद्रिका साहा टीवी शोज सावधान इंडिया क्राइम अलर्ट, सीआईडी, अदालत की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। हाल ही में, चंद्रिका ने अपने पति को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि उनके पति ने उनके बच्चे के साथ मारपीट की थी और उसे फर्श पर पटक दिया था। इस मामले को लेकर अब अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है।

चंद्रिका साहा ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने पुलिस को यह भी बताया है कि उनके पति अपने बच्चे के जन्म से खुश नहीं थे और अक्सर उसके साथ मार-पीट करते थे। अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में यह भी दर्ज कराया कि साहा ने बच्चे को रोते हुए देखा था और उसके शरीर पर चोट के निशान भी देखे थे। फुटेज देखने पर उसे पता चला कि उसके पति ने बच्चे को तीन बार फर्श पर पटका था, जिसके बाद बच्चे को मलाड पश्चिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पति ने बच्चे को फर्श पर पटका

अभिनेत्री चंद्रिका साहा ने यह भी खुलासा किया कि  जब वह अमन से मिलीं तो वह तलाकशुदा थीं और उनका अफेयर था। हालांकि, अभिनेत्री गर्भवती हो गई और अमन चाहता था कि वह गर्भपात करवाए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें इसके लिए नहीं बिल्कुल इजाजत नहीं दी थी, जिसके बाद उन्होंने बच्चे को रखने का फैसला किया। उन्होंने पिछले महीने शादी की थी जब उनका बेटा 14 महीने का था। उसके बाद बच्चे के साथ यह घटना घट गई।

सीसीटीवी फुटेज से किया खुलासा

अभिनेत्री ने पुलिस के समक्ष यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने बेटे के रोने की आवाज सुनी तो वह किचन में थीं। उन्होंने अपने पति से उसे देखने के लिए कहा, लेकिन उनके बेटे के रोने के आवाज कम नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एक तेज आवाज सुनी और वह दौड़कर कमरे में गईं। अभिनेत्री जब अपने कमरे में गईं तो अपने बेटे को फर्श पर घायल पड़ा देखा था। इसके बाद वह अपने बेटे को पास के अस्पताल ले गई। बाद में, उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि यह उसका पति था जिसने बच्चे को फर्श पर पटक दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button