Champions Trophy 2025: भारतीय टीम की जर्सी पर लिखा जाएगा PAK का नाम, जानिए क्या आया फैसला?

Champions Trophy 2025:  ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC CT 2025) के दौरान भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा पाकिस्तान प्रिंटेड किट पहनने से इनकार किए जाने की खबरों के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने यह कन्फर्म कर दिया है कि भारत इस टूर्नामेंट में वही जर्सी पहनेगा, जो आईसीसी के नियमों के तहत तैयार होगी। बता दें, आईसीसी टूर्नामेंट में सभी टीमों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम लिखा जाता है और इस बार पाकिस्तान का नाम भी होगा।

सैकिया ने कहा, “अन्य टीमें ‘लोगो’ और पोशाक से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उन नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे।” हालांकि, सैकिया ने यह साफ नहीं किया है कि क्या रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैप्टन्स डे परेड के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले सभी कप्तान एक मंच पर आकर फोटो सेशन और फोटो शूट कराते हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अपने कप्तान रोहित शर्मा को वहां भेजने के मूड में नहीं है। जब सैकिया से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी तक तय नहीं है।”

19 फरवरी से होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी से होना है, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत ने सुरक्षा कारणों के तहत पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होगा। टूर्नामेंट के दौरान भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। ऐसे में अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रहती है, तो टूर्नामेंट का खिताबी मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम अगर ग्रुप स्टेज या फिर सेमीफाइनल में ही बाहर हो जाती है, तो इस स्थिति में फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।

तारीखमैच और स्थान
19 फरवरीपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – कराची, पाकिस्तान
20 फरवरीबांगलादेश बनाम भारत – दुबई
21 फरवरीअफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – कराची, पाकिस्तान
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरीपाकिस्तान बनाम भारत – दुबई
24 फरवरीबांगलादेश बनाम न्यूजीलैंड – रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरीअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड – लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांगलादेश – रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरीअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया – लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्चदक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड – कराची, पाकिस्तान
2 मार्चन्यूजीलैंड बनाम भारत – दुबई
4 मार्चसेमी-फाइनल 1 – दुबई
5 मार्चसेमी-फाइनल 2 – लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्चफाइनल – लाहौर (यदि भारत क्वालीफाई करता है, तो दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्चरिजर्व दिन

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

बताया जा रहा है कि 8 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। भारत ग्रुप A का हिस्सा है, जिसमें भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड शामिल हैं। टूर्नामेंट में भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 फरवरी को और ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button