चैन स्नैचिंग करने वाला गिरोह गिरफ्तार : आरोपियों से लाखों के आभूषण बरामद, कई जिलो में दे चुके है चोरी की घटना को अंजाम

खैरागढ़ : जिले में चैन स्नैचिंग कर फरार होने वाले शातिर गिरोह को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जालबांधा पुलिस चौकी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने घटना के कुछ ही दिनों में आरोपियों को दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक, 21 अगस्त 2025 को ग्राम सलौनी में दो अज्ञात युवकों ने पानी मांगने के बहाने एक वृद्ध महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जालबांधा पुलिस चौकी और साइबर सेल की टीम ने लगातार खोजबीन की। इस दौरान ग्राम करमतरा निवासी मकसूदन साहू (21 वर्ष) और ओमप्रकाश साहू (19 वर्ष) संदिग्ध पाए गए। पूछताछ में दोनों ने चैन स्नैचिंग की वारदात कबूल की।उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटे गए आभूषण बरामद किए गए।
आरोपियों से आगे की पूछताछ में रायपुर, धमतरी और बालोद जिले में भी चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ। आरोपियों के कब्जे से कुल करीब 3.5 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने बरामद हुए, जिनमें 03 सोने के लॉकेट, 02 सोने के नेकलेस, चांदी की पायल, कड़ा, अंगूठी और ताबीज शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।