heml

CG अच्छी पहल : नक्सली सीधे व्हाट्सअप पर कॉल, मैसेज करके कर सकते हैं सरेंडर, एसपी ने जारी किए मोबाइल नम्बर

गरियाबंद :  छत्तीसगढ़ में अब नक्सली सीधे व्हाट्सअप पर कॉल, मैसेज करके सरेंडर कर सकते हैं. जिसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया गया हैं. सुरक्षाबलों ने आओ खुशहाल जिंदगी की ओर वापस लौट आए इस नाम से पोस्टर जारी किए गए हैं. साथ ही आत्मसमर्पण किए नक्सलियों ने अपने साथियों से अपील की है. माओवादी चंगुल में फंसे साथियों से घर लौटने के लिए कहा है.

गरियाबंद एसपी ने मोबाइल नंबर जारी किया है. ये नंबर 9479190067 है. इसके आलावा 9179987988, 9131897730, 8103062326, 6260754858 पर आप कॉल, मैसेज, व्हाट्सअप करके सरेंडर कर सकते हैं.

नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलेगा लाभ

छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना के कारण कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इस योजना के तहत, सरेंडर करने वाले माओवादियों को पुनर्वास, रोजगार और शिक्षा. इसके अलावा, नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए भी राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button