CG : महिला ने 3 बेटियों को दिया जन्म, परिजन और स्वास्थ्यकर्मियों के उड़े होश, जानिए मां और बच्चियों का हाल ?

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर (MCB) के मनेन्द्रगढ़ में एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया. एक साथ तीन की डिलीवरी होते ही परिजन समेत स्वास्थ्यकर्मी भी हैरत में पड़ गए।
डिलीवरी के बाद से महिला एवं तीनों बच्चीयां पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉक्टर की निगरानी में है. कुदरत के इस करिश्मे को देखकर माता-पिता और परिजनों में खुशी की लहर
बता दें कि ग्राम पंचायत केल्हारी निवासी महिला सुशीला को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई थी, जिसके बाद महिला को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जहां महिला की स्थिति बिगड़ती देख परिजनों ने उसे मनेन्द्रगढ़ स्थित डॉ. करन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जिसके बाद महिला ने शुक्रवार को एक साथ स्वस्थ्य तीन बच्चियों को जन्म दिया.