मौसम विभाग के अनुसार, 8 अप्रैल से मौसम में बदलाव आएगा और 9 और 10 अप्रैल को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही, 3-5 डिग्री तक पारा चढ़ सकता है. हालांकि, आज (5 अप्रैल) मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, और अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. आइए, जानते हैं कि आने वाले दिनों में कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम.
किन कारणों से बदल रहा मौसम ?
CG Weather Update Today: साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव होने जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो , वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके
CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर की बात करें, तो 5 से 7 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री के आसपास रह सकता है. हालांकि, 8 अप्रैल से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा और बादल छाने लगेंगे. 8- 9 और 10 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है.