CG दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प : घर में घुसकर महिला व परिवार से मारपीट, 9 लोगों के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज

अंबिकापुर : अंबिकापुर के दर्रीपारा इलाके में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है आरोप है कि नौ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और परिवार की बहू पर हमला किया।
अंबिकापुर के दर्रीपारा इलाके में जहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट ने पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी है आरोप है कि अमन साहू और विशाल मिश्रा समेत नौ लोगों ने नमोनारायण के घर में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि उनकी बहू के साथ भी मारपीट की।”
घटना के बाद से मोहल्ले में डर और तनाव का माहौल है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी जबरदस्ती घर में घुसे और उनके साथ मारपीट की। परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद अमन साहू, विशाल मिश्रा समेत नौ लोगों के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज की गई है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है।