CG-VIDEO : हाथियों की मस्ती; जंगल के भीतर से आई खूबसूरत तस्वीर, भीषण गर्मी के बीच पानी में अटखेलियां करते दिखे हाथी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। जून का महीना चल रहा है और ऐसे में इंसानों के साथ-साथ जानवर भी गर्मी से निजात पाने के लिए जंगल के तालाबों में जमकर मस्ती कर रहे है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें मरवाही वनमंडल क्षेत्र में मौजूद 5 हाथियों के टोली जो पिछले 20 दिनों से यही बना हुआ है. गर्मी से निजात पाने के लिए तालाब में डूबे (Elephant seen bathing in water) हुए है. इससे आमजन में भी कौतूहल बना हुआ. इसे देखकर आम आदमी भी आनंदित हो रहे है।

मरवाही वनमंडल क्षेत्र वैसे तो पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भालुओं के गढ़ के तौर पर जाना जाता है, पर बीते महीने से 5 हाथियों के टोली के अचानक मरवाही वनमंडल क्षेत्र में विचरण करने की तस्वीरे सुर्खियां बटोर रहा है. जो जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, मरवाही वनमंडल क्षेत्र के घुसारिया बीट एरिया में 5 हाथियों की टोली तपती भीषण गर्मी में बचने के लिए एक तालाब में नहाते नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर लोग कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं. जिसका बेहतर प्रतिसाद देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर 5 हाथियों की टोली के क्षेत्र मे विचरण करने से लोग डरे हुए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से वन अमला निगरानी कर लोगों को समझाइश दे रहे हैं।

देखिये वीडियो-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button