CG VIDEO : हथियारबंद नकाबपोशों ने व्यवसायी के घर में घुसकर की लूटपाट की कोशिश, घटना सीसीटीवी में कैद

अंबिकापुर : सीतापुर के राधापुर निवासी ईंट व्यवसायी और राइस मिलर राजेंद्र अग्रवाल के घर चार अज्ञात नकाबपोश घुसे कट्टे की नोंक पर चौकीदार और परिवार के लोगों को धमकाया गया लेकिन व्यवसायी और उनके परिवार की सूझबूझ के चलते आरोपी वहां से भाग निकले
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कैसे नकाबपोश बदमाश परिवार को धमकाते नजर आ रहे हैं। ये पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैफिलहाल मौके पर सीतापुर पुलिस साइबर पुलिस और सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम जांच में जुटी है। पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है।
पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है संदिग्धों की तलाश जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगाअब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी आरोपियों तक पहुंचती है।